अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी गई मोटी रकम, किसने मांगी मोटी रकम जानिए

Share this

 मुंगेली:- अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी गई मोटी रकम आपको बता दें मेघनाथ साहू(विक्रेता) सेवा सहकारी समिति मर्यादित फंदवानी पिता स्वर्गीय हुककुमार साहू के द्वारा पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ मुख्यालय नवा रायपुर को लिखित शिकायत करते हुए अपनी पीड़ा बयां किया है कि मेरे पिता हुककुमार विक्रेता फंदवानी का निधन 27अप्रेल 2021 को कोरोना में हो गया था तत्पश्चात मैं मेघनाथ साहू अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। आपके आदेश क्रमांक /साख/ सर्कुलर/2021/2035 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 4-6-2021को आदेश हुआ था कि 1 महीने के अन्दर अनुकंपा नियुक्ति संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर ली जावे। परन्तु मुझे सहायक पंजीयक उत्तर कौशिक एवं सीईओ एन के कश्यप के द्वारा पिछले चार माह से घुमाया गया यह कर कि जब तक एक लाख पचास हजार(150000) रुपये नहीं दोगे तब तक तुम्हारी नौकरी नहीं लगवाएंगे। प्रार्थी द्वारा वीडियो और ऑडियो भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें पैसे के लेन देन संबंधित बातें प्रार्थी और सहकारिता सीईओ एन के कश्यप के बीच हो रही है। प्रार्थी वर्तमान में तरवरपुर उपार्जन केंद्र में खरीदी प्रभारी का कार्य कर रहे है।


अनुकम्पा नियुक्ति में सहायक पंजीयक श्री कौशिक ने मांगे 1.50 लाख रुपये पैसे नहीं देने पर नौकरी से बाहर करने की दी धमकी।

जिला मुंगेली में सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं उत्तर कुमार कौशिक ने सहकारी सीईओ एन.के. कश्यप के माध्यम से सेवा सहकारी समिति फंदवानी में कोरोना से मृत विक्रेता के पुत्र से अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 1.50 लाख रुपये की मांग की, जिसमें प्रार्थी मेघनाथ साहू ने 1 लाख रुपये सीईओ एन के कश्यप को दिया था, अब 50 हजार के लिए कौशिक द्वारा प्रार्थी को अपने पास बुलाकर पैसे नहीं देने पर नौकरी से निकालने जैसी धमकी दी जा रही है। इस संबंध में प्रार्थी ने पंजीयक सहकारी समिति नवा रायपुर छत्तीसगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की है और उचित कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय दिलाने के लिए निवेदन किया है। प्रार्थी द्वारा वीडियो और ऑडियो भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें पैसे के लेन देन संबंधित बातें प्रार्थी और सहकारिता सीईओ एन के कश्यप के बीच हो रही है।

Share this