मिथ्याछाप पानी पाउच पर बड़ी कार्रवाई,रक्षाबंधन से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का विशेष अभियान

Share this

NV news:- धमतरी। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भखारा रोड पर एक वाहन की जांच के दौरान ‘अपना एक्वा’ ब्रांड के पानी पाउच पाए गए, जो बिना पंजीयन और मिथ्याछाप लेबल के परिवहन किए जा रहे थे।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय कुमार सोनी की टीम द्वारा मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने संबंधित फर्म पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्यवाही उपभोक्ताओं की सेहत के प्रति गंभीर लापरवाही को देखते हुए की गई।

इसके अतिरिक्त, खोवा, कुंदा, डोडा बर्फी, मिल्क केक और पनीर जैसे दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता जांच हेतु भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फनेश्वर पिथौरा और नमूना सहायक गिरजा शंकर वर्मा की टीम ने जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने एकत्र किए।

इनमें स्टार डेयरी, रामबाग (धमतरी) से पनीर और दही, अर्जुन होटल, कुरूद से खोवा, और वृंदावन रिसॉर्ट, मरादेव से पनीर के नमूने शामिल हैं। सभी नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत और लेबलयुक्त उत्पादों का ही सेवन करें तथा किसी भी तरह की खाद्य सामग्री में मिलावट की आशंका होने पर तुरंत विभाग को सूचित करें।

Share this

You may have missed