Share this
गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में नवागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है माजदा में भरकर गायों को मुंगेली, नवागढ़ होते हुए नागपुर कत्लखाना ले जा रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी करने लगे इसी दौरान एसर (माजदा) वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 6248 बैरिकेडिंग देखकर गाड़ी बेमेतरा की ओर मोड़कर तेजी से भागने लगा शंका होने पर पुलिस ने पीछा किया तलाशी के दौरान गाड़ी से 29 गाय पाया गया।
तस्करी मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, वही कंडक्टर गाड़ी का पीछे करने के दौरान मौका पाकर कूदकर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी पिलास मसीह को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।