Share this
N.V News रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इन दिनों रजिस्ट्री के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. रजिस्ट्री दफ्तरों में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अवकाश के दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर पंजीयन महानिरीक्षक ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया है. हालांकि ये आदेश आगामी कुछ अवकाश के लिए ही है.
जारी किया गया आदेश
जारी पत्र में कहा गया है कि वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग स्टाम्प शुल्क के रूप में शासकीय राजस्व संग्रहण करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है. वित्तीय वर्ष 2021-22 का अंतिम माह पूर्ण होने में कुछ ही दिन शेष है. रजिस्ट्री ऑफिसों में लोगों की भीड़ लग रही है. इस लिए अवकाश के दिनों में भी पंजयीन कार्यालय चालू रखा जाए.
इन इन तारीखों को है अवकाश
जारी आदेश में कहा गया है कि 12 मार्च 2022 शनिवार, 13 मार्च 2022 रविवार, 26 मार्च 2022 शनिवार, 27 मार्च 2022 रविवार को साप्ताहिक अवकाश है. वहीं 28 मार्च 2022 सोमवार को माता कर्मा जंयती को लेकर शासकीय अवकाश घोषित है. ध्यान रखा जाए की रजिस्ट्री ऑफिसों में इन दिनों भी काम चालू रहे, जिससे वित्त वर्ष खत्म होने से पहले सारे काम निपटाए जा सके. इससे आम लोगों को भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है.