BHILAI STEEL PLANT: ऑयल लीक होने से लगी भिलाई स्टील प्लांट में आग,मौके पर पहुंचे अधिकारी..NV NEWS

Share this
NV NEWS: BHILAI। क्षेत्रफल के हिसाब से एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) में गुरुवार को भीषण आग लग गई। भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड में आग लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बीएसपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बीएसपी के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम आग लगी। दरअसल बीएसपी के प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड का टाई रॉड टूट गया था। जिसके बाद हाइड्रोलिक ऑयल लीक होने की वजह से वहां आग लग गई। आग ने उस पूरे एरिया को अपनी चपेट में ले लिया। दो दिन पहले ही सी राउंड में ये मामला सामने आया था, जिसके बाद भी बीएसपी प्रबंधन ने लापरवाही बरती।
इसी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे में केबल मोटर और हाइड्रोलिक पाइप भी जलकर खाक हो चुके हैं। राहत की बात ये रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग से रफिंग प्लेट मिल में प्रोडक्शन 2-3 दिन तक प्रभावित होने की आशंका है।