Bhilai News: हनुमंत कथा के दौरान बड़ा हादसा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से न मिल पाने पर युवती ने काटी हाथ की नस
Share this
भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जयंती स्टेडियम में चल रही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने अपने हाथ की नस काट ली। बताया जा रहा है कि युवती पंडित धीरेंद्र शास्त्री से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहती थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाने से वह भावनात्मक रूप से टूट गई और यह कदम उठा लिया।
जानकारी के अनुसार, जयंती स्टेडियम में चल रही हनुमंत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इसी दौरान युवती भी कथा सुनने पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती काफी देर से पंडित शास्त्री से मिलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सुरक्षा और कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण मुलाकात संभव नहीं हो पाई। इसी बीच युवती ने अचानक अपने हाथ की नस काट ली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और आयोजकों ने तत्काल युवती को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मंच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भावुक अपील
घटना की जानकारी मिलते ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से सभी श्रद्धालुओं से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि वे किसी की व्यक्तिगत पूजा के लिए नहीं, बल्कि भगवान हनुमान की कथा और भक्ति के लिए आए हैं। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि कोई भी इस प्रकार का जोखिम भरा कदम न उठाए और संयम बनाए रखें।
कारकेड हादसे का भी जिक्र
गौरतलब है कि इससे कुछ समय पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कारकेड के सामने अचानक एक व्यक्ति आ गया था, जिससे वाहन को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इसके चलते पीछे चल रही कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हालांकि इस हादसे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।
हादसे के बाद भी पंडित शास्त्री ने श्रद्धालुओं से जल्दबाजी और जोखिम भरे व्यवहार से बचने की अपील की।
