भिलाई में NH-53 पर भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से HR एग्जीक्यूटिव की मौत
Share this
दुर्ग/भिलाई। नेशनल हाईवे 53 पर तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर मारक साबित हुआ है। भिलाई पावर हाउस ओवरब्रिज के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान साक्षी द्विवेदी (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो राजनांदगांव स्थित एबिस प्लांट में HR एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थीं। हादसे की खबर से क्षेत्र व कार्यस्थल में शोक का माहौल है।
कैसे हुआ हादसा?
शनिवार सुबह साक्षी अपनी बाइक से राजनांदगांव स्थित अपने ऑफिस के लिए निकली थीं। पावर हाउस ओवरब्रिज के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साक्षी सड़क पर गिर गईं और ट्रेलर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। राहगीरों की सूचना पर 108 मेडिकल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक साक्षी की मौत हो चुकी थी।
सिर्फ 9 महीने पहले हुई थी शादी:-
परिजनों के अनुसार साक्षी की शादी को अभी केवल 9 महीने ही हुए थे। वह जिम्मेदार और मिलनसार स्वभाव की थीं। उनके असमय निधन की खबर मिलते ही परिवार और पति छावनी थाना और अस्पताल पहुंचे, जहाँ मातम का माहौल बन गया।
ट्रेलर जब्त, चालक फरार:-
छावनी थाना पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेलर अत्यधिक रफ्तार में था और बाइक को ओवरटेक करते समय पर्याप्त स्थान नहीं दिया गया।
NH-53 पर बढ़ते हादसों से दहशत:-
स्थानीय लोगों के अनुसार पावर हाउस ओवरब्रिज क्षेत्र भारी वाहनों की तेज रफ्तार, जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण लगातार हादसा-प्रवण क्षेत्र बन चुका है। लोग यहां स्पीड कंट्रोल, पुलिस पेट्रोलिंग और ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग कर रहे हैं।
HR विभाग और कंपनी में शोक की लहर:-
साक्षी अपने कार्यस्थल पर बेहद लोकप्रिय थीं। सहकर्मियों का कहना है कि उनका जाना संगठन के लिए बड़ी क्षति है। वे हाल ही में अपनी शादीशुदा जिंदगी और करियर में नई दिशा के साथ आगे बढ़ रही थीं।
