Bhilai crime news:चुनरी यात्रा के दौरान बवाल, चाकूबाजी में चार घायल, दो आरोपी गिरफ्तार…NV News

Share this

Bhilai crime news: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में शनिवार रात चुनरी यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-2 इलाके में हुई इस घटना में चाकूबाजी के चलते चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार, सोनकर समाज की ओर से हर साल की तरह इस बार भी चुनरी यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा के दौरान माता रानी को 11 चुनरी चढ़ाने की परंपरा निभाई जा रही थी और नौ चुनरी चढ़ाई जा चुकी थीं। इसी बीच प्रसाद वितरण कर रहे बच्चों का विवाद दूसरे समुदाय के कुछ बच्चों से हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मामूली कहासुनी जल्द ही गाली-गलौच और पत्थरबाजी में बदल गई। स्थिति को बिगड़ता देख कुछ बड़े लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन तभी अचानक दूसरे समुदाय के दो युवक चाकू लेकर मौके पर आ धमके और हमला कर दिया।

इस हमले में हिंदू समुदाय के चार लोग घायल हो गए, जबकि हमला करने वाले दोनों युवक भी हल्के रूप से चोटिल हुए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग छावनी थाने के बाहर जमा होकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। नारेबाजी और बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर देर रात तक गश्त बढ़ा दी।

घायल कमल और उमेश सोनकर ने बताया कि विवाद की शुरुआत कुछ युवकों द्वारा गाली-गलौच करने से हुई। रोकने पर पहले पत्थरबाजी की गई और फिर चाकू से हमला कर दिया गया। कमल ने कहा कि यात्रा के दौरान माहौल शांतिपूर्ण था, लेकिन अचानक हमला होने से अफरा-तफरी मच गई।

छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू कुरैशी और सानू कुरैशी नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना में घायल लोगों का इलाज जारी है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों पर सबूतों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात है।

Share this