Share this
NV News Bhilai Steel Plant : छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग का फायर स्टेशन में रविवार को कश्मीर और शिमला जैसे हिल स्टेशन सा नजारा था। ऐसा लग रहा था मानों जमकर बर्फबारी हुई हो और बच्चे, बुजुर्ग, युवा व महिलाएं इसमें उत्साह से सराबोर हो खेलते नजर आए। हालांकि यह बर्फ की चादर नहीं गंभीर रूप से लगे आग पर काबू पाने के लिए डाले फोम टेंडर से बना झाग था।
भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर यह आयोजन किया गया था। इस दौरान मुंबई डाक यार्ड में भीषण अग्निकांड पर काबू पाने के दौरान बलिदानी 66 अग्निशमन वीराें को नमन करते हुए श्रद्वांजलि दी गई। वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग के जवानों ने परेड एवं शौर्य प्रदर्शन भी किया।
भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन वीराें को श्रद्धांजलि अर्पित करने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस तथा संविधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर के राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण करने आंबेडकर जयंती का आयोजन किया जाता है। आज भी भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन केंद्र परिसर में प्रात: 8 बजे से संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजन हुआ।
इस दिन अग्नि सुरक्षा के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने विभिन्न कार्यक्रम हुए। अग्निशमन जवानाें ने शानदार परेड किया। अग्निशमन वाहनाें, यंत्राें, सुरक्षा उपकरणाें का बेहतरीन प्रदर्शन भी भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग के जवानों ने किया।
उल्लेखनीय है कि छग राज्य में भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग सबसे मजबूत एवं अत्याधुनिक माना जाता है। कई भीषण अग्निकांड में भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन सेवा विभाग के जवानों ने अपना शौर्य दिखाते हुए आग पर काबू पाया है। आज आयोजन के दौरान अंतिम दौर में आयल से लगे भीषण आग को बुझाने में उपयोग में आने वाले फोम टेंडर का भी प्रदर्शन किया गया। इस फोम से मैदान पर झाग की परत फैल जाती है। जिससे बर्फ के बिछे होने का अहसास होता है। वहीं प्रदर्शन के दौरान इस झाग में बच्चे खेलते नजर। वहीं वहां मौजूद लोग भी स्वयं को नहीं रोक पाए।
इस वजह से होता है आयोजन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई डाक यार्ड में भीषण अग्निकांड हो गया था। इस पर काबू पाते हुए 66 अग्निशमन जवान बलिदान हो गए थे। बलिदान और शौर्य के इस पल को यादगार बनाए रखने तथा राष्ट्र की जन-धन की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले अग्निवीराें को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं अग्नि सुरक्षा के लिए जनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जाता है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर इस वर्ष राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस की थीम अग्नि सुरक्षा सुनिष्चित करें, राष्ट्र निर्माण में योगदान दें रहा।