मुंगेली में गूंजा “भारत माता की जय” – नगर में अनुशासन, एकता और देशभक्ति का अद्भुत नजारा

Share this

NV News: मुंगेली—-“भारत माता की जय”rss  विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) मुंगेली नगर द्वारा शनिवार को शहर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संघ के स्वयंसेवकों ने परंपरागत गणवेश में कदम से कदम मिलाकर अनुशासन, एकता और देशभक्ति का संदेश दिया। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।घोष की थाप में नगर के विभिन्न बस्तियों और समाज प्रमुख, गणमान्य जन उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू( Central Minister Tokhan Sahu) , मुख्य वक्ता चंद्रशेखर देवांगन (प्रांत कार्यवाह, छत्तीसगढ़ प्रांत) मुंगेली विधायक  पुन्नू लाल मोहले जी, श्रीकांत पाण्डेय अध्यक्ष जिला पंचायत दीनानाथ केशरवानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा सहित कई कद्दावर पदाधिकारी और सामाजिक संगठन के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पथ संचलन की शुरुआत रेस्ट हाउस दाऊपारा सहित मुंगेली के चार अन्य स्थानों से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों — दाऊ पारा, सिटी कोतवाली, माता परमेश्वरी चौक, मानस भवन, कृषि उपज मंडी, नया बस स्टैंड, रामगढ़, बड़ा बाजार, गोल बाजार, शहीद हेमू कॉलोनी चौक, शंकर मंदिर, मल्लाह पारा, कुम्हार पारा, विनोबा नगर, काली माई वार्ड होते हुए लोरमी बाईपास पड़ाव चौक तक निकाला गया। हर चौक-चौराहे पर नागरिकों, माता बहनों, सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रूप में विशेष रूप से पधारे हुए चंद्रशेखर देवांगन जी ने नगर के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ के शताब्दी वर्ष में पूर्ण रूप से सहभागी बने पांच परिवर्तन जिसमें सामाजिक समरसता पर्यावरण संरक्षण कुटुंब प्रबोधन विश्व के आधार पर जीवन रचना और नागरिक कर्तव्य बोध के संबंध में अपना व्यवहार करने का आह्वान किया।

एक साथ कदम कदम कदम से कदम मिलाकर चलने और एक लक्ष्य से कार्यक्रम के माध्यम से नगर को संगठित रहने का संदेश दिया बस्तियों में लगने वाली शाखा तथा अनेक कार्यक्रमों में सहभागिता का आह्वान किया हर घर से स्वयंसेवक बनने की अपील की और आने वाले वर्ष भर द्वारा प्रायोजित साथ कार्यक्रमों में प्रत्यक्ष भूमिका में रहने का संदेश दिया गांव गांव में शाखा लगाने प्रत्येक हिंदू परिवारों को संघ से जुड़ने का आह्वान किया। बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने सहभागिता की। पथ संचलन में शहर के कोने-कोने से नागरिकों ने भाग लिया और “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ देशभक्ति का माहौल बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और प्रांत के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संगठन की निष्ठा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। विजयादशमी के अवसर पर आयोजित यह पथ संचलन न केवल अनुशासन और संगठन की मिसाल बना, बल्कि मुंगेली नगर में देशभक्ति और एकता का संदेश भी फैलाया।

Share this