भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी, बोले नफरत की लंका जले….- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News नई दिल्ली: पूरा देश आज असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक विजयदशमी के पर्व को मना रहा है। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, नफरत की लंका जले, हिंसा का मेघनाद मिटे, अहंकार के रावण का अंत हो, सत्य और न्याय की विजय हो। समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Share this