Share this
N.V.News नई दिल्ली: तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर गई। राहुल का काफिला इंडिया गेट से भी होकर गुजरा। यात्रा में पार्टी के आला नेताओं, कलाकार, खिलाड़ियों, युवाओं के साथ सभी वर्ग और समुदाय के लोग और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए।
मेरी छवि को खराब करने के लिए करोड़ों खर्च किए’:
राहुल गांधी ने कहा कि चीन नें हमारी जमीन पर कब्जा किया। चीन ने दो हजार वर्ग किमी हमारी जमीन हड़पी। उधर प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारी जमीन पर कोई नहीं आया। राहुल ने कहा कि मेरी छवि को खराब करने के लिए इस सरकार ने करोड़ो रुपए खर्च कर दिए।
चीन ने 2000 स्क्वायर किलोमीटर हमारी जमीन कब्जा की: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने लालकिले से सीधे सवाल किए और चीन पर हमारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. राहुल का कहना था कि PM कहते हैं कि हमारी जमीन पर कोई नहीं आया है मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर कोई नहीं आया है तो फिर 21 बार उससे बातचीत क्यों की गई. राहुल ने कहा कि ये सरकार प्रधानमंत्री नहीं चला रहे हैं. उनके कंट्रोल में कुछ नहीं है. ना उनकी गलती है. सरकार कोई और चला रहा है
सरकार नरेंद्र मोदी की नही है अडानी अंबानी की है: 3000km भाइयों और बहनों में पैदल चला हूं हजारों लोगों से मैंने बात की है युवाओं से पूछता हु क्या पढ़ा से तुमने, कोई कहता है इंजीनियरिंग की है कोई कहता है डॉक्टर बनना चाहता हु कोई कहता है मैने आईएएस की तैयारी की है, फिर में पूछता हु इंजीनियर बनना चाहते थे अब क्या कर रहे है पकोड़े तल रहे है, उबेर गाड़ी चला रहे है, आप गलतफहमी में हो ये मोदी जी ने नही किया है लगाम प्रधानमंत्री मोदी जी के पीछे भी लगी हुई है सरकार नरेंद्र मोदी की नही सरकार अडानी और अंबानी की है।
मीडिया 24 घंटे हिंदू मुस्लिम ध्यान भटकाने के लिए करती है:
मैं 2800 कि.मी चल कर दिल्ली आया हूं। हर दिल में मोहब्बत देखी है। मीडिया 24 घंटे ‘हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दू-मुस्लिम’ कर के ध्यान भटकाती है, ताकि प्रधानमंत्री आपकी जेब काट कर अपने मालिकों की जेब भर सकें।
प्रधानमंत्री पर लगी है लगाम: राहुल गांधी:
राहुल गांधी ने लाल किला से भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पर लगाम लगी हुई है। ये किसानों और युवाओं में डर फैलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में कुत्ता, गाय सब आए लेकिन कहीं कोई हिंसा की बात सामने नहीं आई।
24 घंटे डर फैलाने में लगी है सरकार’:
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि कमजोर को मारो, मैंने गीता उपनिषद पढ़े कहीं ऐसा नही लिखा है। भाजपा की सरकार में डर फैलाया गया है। यह सरकार 24 घंटे डर फैलाने में लगी है।
लाल किला से भाजपा सरकार पर बरसे राहुल:
लाल किला पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत से भारत को मिटाने की जरूरत है। यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ने का है। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये मोदी की नहीं बल्कि अडानी-अंबानी की सरकार है। इस सरकार में देश के युवा पकौड़े बनाने को मजबूर हैं।