Share this
N.V.News नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के आज 100 दिन पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत जोड़ो कंसर्ट का आयोजन किया गया है। यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। राहुल गांधी दोपहर में दौसा में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राहुल के साथ यात्रा में हिमाचल प्रदेश के नव निवार्चित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और वहां के कांग्रेस विधायक भी शामिल होंगे।
वहीं शाम को कांग्रेस पार्टी जयपुर में एक संगीत कार्यक्रम आयोजित करेगी जिस कार्यकर्म में बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी। इसमें राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि यह यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और इस समय राजस्थान से गुजर रही है। 150 दिनों में 3570 किमी की दूरी तय कर यह यात्रा श्रीनगर में खत्म होगी। राहुल गांधी ने आज दौसा से 100 वें दिन की यात्रा की शुरुआत की।
आज 16 दिसंबर को राहुल की पदयात्रा 100 दिन पूरे कर चुकी है और इस 100 दिन की कमाई ने कांग्रेस कैडर में उत्साह का एक अभूतपूर्व संचार कर दिया है। अब इस यात्रा में राहुल के नाम आंकड़ों का एक ऐसा रिकॉर्ड है। जिसने राहुल गांधी को 2024 की चुनौती के लिए ठोस आधार दे दिया है। 100 दिन, 8 राज्य (तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान), 42 जिले और 2800 किलोमीटर का पैदल सफर। भारत जोड़ो यात्रा का ये आंकड़ा किसी आसान सफर की कहानी नहीं है। 7 सितंबर को जब राहुल कन्याकुमारी की चिपचिपी गर्मी से अपना सफर शुरू कर रहे थे तब से लेकर आज तक हिन्दुस्तान का चुनावी और मौसमी माहौल बदला है। इन 100 दिनों में राहुल ने न सिर्फ मौसम के अनुकूल खुद को ढाल कर अपनी चुस्ती फुर्ती कायम रखी है, बल्कि सियासी हवा भी थोड़ी बहुत कांग्रेस के अनुकूल हुई है। हिमाचल की जीत कांग्रेस के लिए राहत का फुहार लेकर आई है, लेकिन गुजरात और दिल्ली की टैली अभी सवाल बन कर खड़ी है। राहुल के नेतृत्व में कांग्रेसियों का ये मोबलाइजेशन पार्टी को ऊर्जा दे गया है, जिसकी दरकार कांग्रेस को शायद 2014 से ही थी। कांग्रेस राहुल के पैन इंडिया जुड़ाव को महसूस करना चाहती थी। चुनावों में कांग्रेस को ये कामयाबी नहीं मिल रही थी। लेकिन इलेक्शन की गहमा गहमी से दूर राहुल जनता से कनेक्ट कायम करने में सफल दिख रहे हैं और उनकी छवि भी बदल रही है।