बेमेतरा विस्फोट: स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज

Share this

NV News :-  बेमेतरा। बेरला स्थित स्‍पेशल ब्‍लास्‍ट लिमिटेड कंपनी में 25 मई को हुए भीषण विस्‍फोट के मामले में अंतत: पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह एफआईआर सरकार की तरफ से उप निरीक्षक मयंक मिश्रा ने दर्ज कराया है

स्‍पेशल ब्‍लास्‍ट लिमिटेड कंपनी कंडरका पुलिस चौकी से करीब 19 किलो मीटर दूर है। ब्‍लास्‍ट मामले में यह एफआईआर 29 मई शाम 7 बजे दर्ज की गई है। इसमें कंपनी प्रबधन से जुड़े एक व्‍यक्ति को नामजद करते हुए अन्‍य लोगों को भी आरोपी बनाया गया हैपुलिस ने अपने एफआईआर में जिस एक व्‍यक्ति को नामजद आरोपी बनाया है उनका नाम अवधेश जैन है। एनआईटी, रायपुर से बीई (खनन) करने वाले जैन कंपनी के डायरेक्‍टर हैं। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार घटना 25 मई सुबह करीब 7 बजे की है। घटना में घायल 7 लोगों केा ईलाज के लिए रायपुर भेजा गया था, जिसमें से एक व्‍यक्ति राम साहू (50) की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद से 8 लोगों के गायब हैं। पुलिस ने इस मामले में मर्ग और गुम इंसान पहले ही कायम कर लिया था।

Share this