बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवान पर भालू का हमला, घायल जवान रायपुर रेफर

Share this

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक पुलिस जवान भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पुलिस बल के जवान वेत्ती कन्ना करेगुट्टा जंगल क्षेत्र में ऑपरेशन पर निकले थे, इसी दौरान उन पर अचानक एक भालू ने हमला कर दिया।

हमले में जवान के पैर में गहरे घाव आए हैं। उनके साथ मौजूद अन्य जवानों ने तुरंत स्थिति संभाली और घायल जवान को मौके से सुरक्षित निकालकर बीजापुर जिला मुख्यालय एयरलिफ्ट किया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब सुरक्षाकर्मियों को नक्सल अभियान के दौरान जंगली जानवरों का सामना करना पड़ा हो। बीजापुर और बस्तर क्षेत्र के घने जंगलों में चल रहे अभियानों के दौरान जवानों को नक्सलियों के साथ-साथ वन्यजीवों के खतरे का भी लगातार सामना करना पड़ता है। फिलहाल घायल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है और पुलिस विभाग ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।

Share this

You may have missed