Baster breaking: गोरियाबहार नाले में उफान, जगदलपुर-धुरगुड़ा मार्ग बंद…NV News

Share this
जगदलपुर/(Baster breaking): लगातार हो रही तेज बारिश से बस्तर जिले के कई नाले और नदी-नाले उफान पर हैं। बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। गोरियाबहार नाले में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया है और पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है। नाले का उफान इतना ज्यादा है कि जगदलपुर-धुरगुड़ा मार्ग को एहतियातन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया है। रविवार सुबह पुलिस टीम ने गोरियाबहार नाले का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा कारणों से लोगों को पुल के पास न जाने और नाला पार करने की कोशिश न करने की सख्त हिदायत दी गई है। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रास्ते को सील कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो।
बस्तर जिला प्रशासन ने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले 24 घंटे में भी तेज बारिश की संभावना है। ऐसे में नदियों और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। साथ ही, स्थानीय पंचायतों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।
प्रशासन ने यह भी कहा कि जैसे ही पानी का स्तर कम होगा, मार्ग को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल, लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
लगातार बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। कृषि विभाग की टीमें स्थिति का आकलन करने में जुटी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी कई जगह ठप हो गई है।