Bastar crime control: साइबर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक,ऑनलाइन हथियार बरामद…NV News

Share this
जगदलपुर/(Bastar crime control): बस्तर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि,अवैध हथियारों और खतरनाक सामान की खरीद–फरोख्त पर उनकी पैनी नजर है। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से मंगाए गए 51 धारदार चाकू और 8 पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर बरामद किए हैं।
जानकारी अनुसार,पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने इस अभियान में विशेष रुचि दिखाते हुए टीम को निर्देश दिए थे कि ऑनलाइन माध्यम से अवैध हथियारनुमा वस्तुओं की खरीद पर निगरानी रखी जाए। हाल ही में यह देखा जा रहा था कि युवा वर्ग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य साइट्स से आसानी से चाकू, तलवारनुमा हथियार और पिस्टल जैसी आकृति वाले लाइटर मंगा रहे हैं। यह प्रवृत्ति कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती थी।
बता दें,इसी सूचना के आधार पर साइबर सेल ने विशेष छानबीन शुरू की। जांच के दौरान कई ऑर्डर्स की जानकारी मिली, जिनमें धारदार चाकू और पिस्टल लाइटर शामिल थे। पुलिस ने इनकी डिलीवरी ट्रैक कर दबिश दी और कुल 51 चाकू तथा 8 लाइटर जब्त कर लिए। बरामद किए गए सामान को देखकर साफ है कि यह महज शो-पीस नहीं बल्कि संभावित रूप से अपराधों में इस्तेमाल हो सकते थे।
एसपी सिन्हा ने कहा कि ऐसे मामलों में केवल खरीदार ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बस्तर पुलिस का मकसद अपराध घटने से पहले ही रोकथाम करना है। इसी कारण साइबर टीम को आदेश दिया गया है कि ऐसे सभी लेनदेन पर नियमित निगरानी रखी जाए।
पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि इस तरह के खतरनाक सामान को ऑनलाइन खरीदने से बचें। यदि किसी को आसपास अवैध हथियार या संदिग्ध वस्तुओं की बिक्री की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह कार्रवाई न केवल अपराध रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि कानून तोड़ने वालों पर पुलिस की पकड़ बेहद सख्त है। बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में जहां पहले से ही सुरक्षा चुनौतियां हैं, वहां पुलिस की यह पहल लोगों में सुरक्षा और विश्वास दोनों बढ़ाती है।