Share this
NV News CG Lok Sabha Chunav Voting: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट (Bastar Lok Sabha Seat) के लिए पहले चरण का मतदान अब से शुरू हो गया है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र है। इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बते तक मतदान होना है। इस सीट की चुनावी रण में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं। हालांकि, कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला है। इस बार 14 लाख 72 हजार मतदाता अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए इस बार 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो मतदान केंद्र संवेदनशील जगहों पर हैं वहां पर हेलीकाप्टर की मदद से मतदान दलों को पहुंचाया गया है।
Bastar 1st Phase Voting:
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: बीजापुर में UBGL सेल फटने से CRPF का जवान जख्मी
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: बस्तर लोकसभा सीट पर जारी वोटिंग के बीच बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां UBGL सेल फटने से CRPF का जवान जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि UBGL का सेल एक्सीडेंटली फट गया। घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी है। घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। घायल CRPF जवान मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में तैनात था। यह घटना बीजापुर के उसूर थानाक्षेत्र के गलगम इलाके की है। SP जितेंद्र यादव ने की पुष्टि की है।
Bastar 1st Phase Voting
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: 9 बजे तक बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 9 बजे तक 12.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। सर्वाधिक 17.50 प्रतिशत मतदान बस्तर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जबकि सबसे कम 6.70 प्रतिशत मतदान कोंटा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। वहीं जगदलपुर में 14.53 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 14.34 प्रतिशत, नारायणपुर में 13.49 प्रतिशत, कोंडागांव में 11.50 प्रतिशत, चित्रकोट में 10.27 प्रतिशत, बीजापुर में 7.08 प्रतिशत हुआ है।
Bastar 1st Phase Voting
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: पहले दो घंटे में बस्तर में 12 प्रतिशत
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की बस्तर सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक वोटिंग हो रही है। मतदान को लेकर बस्तर के मतदाताओं का जोश हाई है। पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी लाइन देखी जा रही है। प्राप्त आंकड़ा के अनुसार पहले दो घंटे में बस्तर में 12 प्रतिशत हुआ है।
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: मंत्री केदार कश्यप ने किया मतदान
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार के मंत्री केदार कश्यप ने गृहग्राम फरसागुड़ा में कतार में लगकर किया मतदान। मतदान के बाद मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर वासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की।
Bastar 1st Phase Voting
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: भाजपा प्रत्याशी महेश बोले- लोगों को मुझ पर भरोसा
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: बस्तर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने गृहग्राम कलचा के बूथ क्रमांक 30 में कतार में लगकर मतदान किया। वोटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी ने जीत का दावा करते हुए कहा, लोगों को मुझ पर भरोसा है।
Bastar Lok Sabha Voting: बस्तर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने वोटिंग के बाद कही ये बात
Bastar Lok Sabha Voting: लोकसभा चुनाव के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी महेश कुमार गोटा ने फरसेगढ़ में मतदान किया। मतदान के बाद महेश कुमार गोटा ने बस्तर के वोटरों से अधिक से अधिक वोटिंग की अपील की। बतादें कि बस्तर लोकसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: CM साय ने बस्तर के वोटरों से की ये बड़ी अपील
Bastar Voting Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में मतदान जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, राम-राम, जय जोहार, भाईयों और बहनों, 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होना है। आपसे मेरा आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने और 10 अन्य परिवार को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें और अपने अमूल्य मत से भाजपा को विजयी बनाएं।