छत्तीसगढ़ की सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा: सीएम विष्णुदेव साय

Share this

NV News:-  रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 हजार से अधिक पंचायतों को एक साल के भीतर बैंकिंग सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार नई-नई सुधार नीतियों के माध्यम से भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही है। भूमि रजिस्ट्री के क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी बदलाव इसका उदाहरण हैं।

सीएम साय सूरजपुर जिले के ग्राम पटना में आयोजित ‘समाधान शिविर’ में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने गुमेटी घाट को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 81.90 करोड़ रुपए और सरना-देवगुड़ी के विकास हेतु 45.42 लाख रुपए की घोषणा की। इसके अलावा विभिन्न सड़क, पुल-पुलियों के निर्माण के लिए 48.26 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब भूमि की ऑनलाइन रजिस्ट्री के साथ उसी दिन नामांतरण की प्रक्रिया भी पूरी हो रही है। पहले इसके लिए लोगों को महीनों तक कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि पारिवारिक दान और हक त्याग से जुड़ी प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है, जिससे अब सिर्फ 500 रुपए के शुल्क में परिवार के सदस्यों को भूमि और संपत्ति हस्तांतरित की जा सकती है।

सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है और सुशासन तिहार इसका एक प्रमुख उदाहरण है।

Share this

You may have missed