Share this
NV NEWS-रायपुर : हर महीने कुछ छुट्टियां होती हैं। अगले महीने फरवरी का होगा। फरवरी का यह महीना 28 दिन का होता है। फरवरी महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि समेत कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में इन डॉक्यूमेंट्री की जानकारी जरूरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया.
(RBI) https://www.rbi.org.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर फरवरी महीने की संबंधित कवर की लिस्ट पर गौर करें तो फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।
ऐसे में लोगों को इन बैंक योजनाओं के दौरान ऑनलाइन सेवाओं से ही अपना काम मिलेगा। देखें फरवरी महीने में साइट्स की साइट की पूरी सूची।
इस तारीख को बैंक रहेगा बंद
05 फरवरी रविवार को अन्य
शनिवार पहचान में
12 फरवरी रविवार को निर्दिष्ट
15 फरवरी लुई नागाई नी हैदराबाद,
18 फरवरी महाशिवरात्रि रायपुर, बैंगलोर, दादर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रांची, वाराणसी, बेलापुर
19 फरवरी रविवार चिह्न
20 फरवरी स्टेट डे आइजॉल, मिजोरम
21 फरवरी लोसार गंगटोक, सिक्किम
25 फरवरी चौथा शनिवार को चिह्न
26 फरवरी रविवार को निर्दिष्ट करें