छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर और क्रिसमस पर पाबंदी:ओमिक्रॉन का डर, सरकार ने जारी की गाइडलाइन; क्षमता से आधे लोग ही जुट सकेंगे

Share this

शुक्रवार शाम क्रिसमस और नए साल को ध्यान में रखकर एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में साफ तौर पर लिखा गया है कि धार्मिक त्योहार और नए साल के मौके पर कार्यक्रम स्थलों पर 50% लोग ही जमा हो सकेंगे। यानी कि अगर किसी जगह पर 100 लोगों के इकट्ठा होने की क्षमता है तो वहां सिर्फ 50 लोग ही मौजूद रह सकेंगे।

राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता भी जाहिर की गई है। आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट के संक्रमण और इसके नियंत्रण को ध्यान में रखकर यह गाइडलाइन लागू की जा रही है।

राज्य सरकार की तरफ से यह आदेश प्रदेश के सभी जिलों के संभाग आयुक्त आईजी, कलेक्टर और एसपी को जारी किए गए हैं। अब इसके बाद जिला प्रशासन स्तर पर टीमें क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी पर खास ध्यान देंगी और आयोजन स्थल पर 50% से अधिक लोग ना जा सके इसका ध्यान रखा जाएगा।

 

Share this