बलौदाबाजार- नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार, 9 आरोपियों की गिरफ्तारी

Share this

पश्चिम बंगाल के कलकत्ता कृष्णा नगर एवं छत्तीसगढ़ के धमतरी,बागबहरा, रायपुर में लगातार दबिश देकर कलकत्ता से मुख्य सरगना व खाताधारक, बागबाहरा से वन विभाग के स्टेनों को, पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार
● आरोपीगण योजनाबद्ध तरीके से संगठित गिरोह बनाकर देते थे वारदात को अंजाम
● आरोपीगण द्धारा रेल्वे विभाग, वनविभाग, बिजली विभाग, आर्मी मे नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवको को बनाते थे धोखाधडी का शिकार
● अब तक देश भर मे 15 से 20 युवको को बना चुका है धोखाधडी का शिकार

● मुख्य आरोपी द्वारा धोखाधड़ी से किए अर्जित रकम ₹1,67,000 को कराया गया बैंक से फ्रिज
● गिरफ्तार अभियुक्त गणों से घटना में इस्तेमाल मोबाइल सिम कार्ड बैंक पासबुक चेक बुक को किया गया जप्त

गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम – हिमांशु कुमार सिंह पिता सुनील कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम इंग्लिश थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी राज्य बिहार हाल निवास पश्चिम बंगाल
(मुख्य सरगना)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के द्धारा जिले मे नौकरी लगाने के नाम से धोखाधडी के मामलो मे किसी बडे पेशेवर संगठित गिरोह के द्धारा वारदात को अंजाम देने के संबंध मे विशेष रुचि लेकर गंभीरता पूर्वक साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तो की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है।

जिसके पालन मे थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत प्रार्थी रामशंकर पटेल से रेल्वे विभाग मे गेटमेन की नौकरी के नाम पर धोखाधडी कि शिकायत एवं थाना सिमगा अंतर्गत प्रार्थी नरेन्द्र गायकवाड द्धारा वनविभाग मे वनरक्षक के पद पर नौकरी के नाम पर धोखाधडी की शिकायत प्राप्त होने पर दोनो मामलो के तरीका वारदात एक समानता होने पर किसी बडे संगठित गिरोह का हाथ होने का प्रबल संभावना हुई। जिसके संबंध मे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर उनके मानिटरिंग मे, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल, अनुविभागीय पुलिस अधीकारी श्री सिद्धार्थ बघेल के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण रोशन सिंह राजपूत एवं थाना सिमगा प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व मे अलग-अलग टीमे बनाकर प्रकरण मे आवश्यक साक्ष्य संकलनकर एवं तकनिकी विश्लेषण कर प्रकरण मे सलिप्त फरार आरोपीयो को चिन्हाकिंत किया गया एवं विशेष पुलिस टीम के द्धारा लगातार विशेष अभियान चलाकर अथक मेहनत प्रयास कर जाल बिछाकर प्रकरण के घटना के मुख्य सरगना, हिमांशु कुमार सिंह निवासी बिहार एवं खाताधारक सुशोभन घोष को पश्चिम बंगाल से तथा छत्तीसगढ़ वन विभाग मैं कार्यरत स्टेनो रवि शंकर पैकरा को रायपुर से गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी रामशंकर पिता चिंताराम पटेलउम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पनगांव थाना सिटी कोतवाली ने इस आशय से रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 08.01.2020 से दिनांक 31.03.2021 के मध्य सुशोभन घोष द्धारा फोन कर रेल्वे विभाग मे नौकरी लगाने के नामसेअपने साथीयो के साथ मिलकर कुल 250000 रुपया धोखाधडी कर लिये कि रिपोर्ट पर अपराध क्रं0 40/2022 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार प्रार्थी रुपान्शु साहू पिता पुरुषोत्तम साहू 20 साल साकिन पौसरी थाना सिमगा ने लिखीत आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया किआरोपी देवा पात्रे प्रार्थी एवं पीड़ित नरेन्द्र गायकवाड दुर्गेश साहू को रायपुर बुलाकर आरोपी चंचलपाल एवं अमित सिंग को वनविभाग का अधिकारी बताकर मुलाक़ात कराया आरोपी अमित सिंग ने नौकरी लगाने का विश्वाश दिलाकर पीडितो से वन विभाग का फर्जी आवेदन पत्र भरवाकर प्रार्थी एवं पीड़ित से कुल 4 लाख 15 हजार रुपये का धोखाधड़ी कर लिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रं0 95/2022 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Share this