Balod Crime News: शादी का झांसा देकर 8 साल तक शोषण, सरकारी स्कूल का सहायक शिक्षक गिरफ्तार

Share this

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक पर दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। बालोद थाना क्षेत्र की रहने वाली 50 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, औराभाठा स्थित प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ रज्जू महिलांग (उम्र 43 वर्ष) ने शादी का झांसा देकर पिछले लगभग आठ वर्षों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला का आरोप है कि आरोपी ने भरोसा दिलाकर बार-बार उसका शारीरिक शोषण किया।

शिकायत के आधार पर बालोद थाना में मामला दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 और 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने विवाह का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this

You may have missed