Share this
NV NEWS-रायपुर। 17 जनवरी से बाबा बागेश्वर सरकार (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) का कथा राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में आयोजित हो रहा है। 20 और 21 को बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। आज 20 तारीख है, बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुबह 9 से 12:30 बजे तक दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान बताएं। यह दरबार कल यानी 21 जनवरी को भी लगेगा। बाबा ने 22 जनवरी को भी दरबार लगाने के संकेत दिए हैं। साथ ही नागपुर में मिली चुनौती को भी स्वीकार करते हुए कहा कि, जिसको जो समस्या है वह कल आकर दरबार में बताएं अगर नहीं आ पाए तो भ्रम न फैलाएं।
बाबा का लगा दिव्य दरबार…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा. रायपुर के गुढ़ियारी में लगे इस दिव्य दरबार में बड़ी संख्या में लोग जुटे. रायपुर में भी आज धीरेंद्र शास्त्री ने अपने दिव्य दरबार में लोगों की समस्याएं और उनका समाधान बताया. उन्होंने भीड़ में से लोगों को बुलाया और बिना लोगों के बताए उनकी समस्या और समाधान बताया. बाबा ने भीड़ से सबसे पहले शुभम का नाम पुकारा. जिसके बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने पर्ची निकालकर उनकी समस्या के बारे में बताया.
अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति की बाबा को चुनौती:
बागेश्वर सरकार के इस दिव्य दरबार को लेकर नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उनकी शक्तियां सबके सामने साबित करने की चुनौती दी है. धीरेंद्र शास्त्री ने इस चुनौती को स्वीकार किया और उन्हें रायपुर के दिव्य दरबार में बुलाया, लेकिन समिति का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री नागपुर में आकर यह चुनौती स्वीकार करें.
नागपुर में क्या हुआ था ?
हाल ही में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नागपुर में कथा की. नागपुर की समिति ने इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री को उनके दावों को सिद्ध करने का चैलेंज दिया. समिति का आरोप है कि ”धीरेंद्र ने चैलेंज स्वीकार नहीं किया. 5 से 13 जनवरी तक कथा होनी थी लेकिन दो दिन पहले ही धीरेंद्र नागपुर से चले गए, जबकि आमंत्रण पत्र और पोस्टर में 13 जनवरी तक कथा का जिक्र था.”