बाबा का विवादित बयान: “शादी से पहले सेक्स से ऐतराज नहीं”, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया विरोध
Share this
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में धर्मगुरु परम आलय बाबा के एक विवादित बयान ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बाबा ने शादी से पहले सेक्स को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसने माहौल गरमा दिया। बाबा ने कहा कि “लड़कियों को शादी से पहले सेक्स से ऐतराज नहीं होना चाहिए। जैसे हम गाड़ी खरीदने से पहले उसे चलाकर देखते हैं, वैसे ही समझ लेना चाहिए।”
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है।
स्वास्थ्य मंत्री की तीखी प्रतिक्रिया
परम आलय बाबा के बयान के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ी आपत्ति जताई। मंत्री ने कहा,
“महाराज और संतों को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए। इससे समाज में कटुता बढ़ती है। लोग संतों को आदर्श मानते हैं, ऐसे में इस प्रकार के विवादित बयान अनुचित हैं।”
बाबा ने सेक्स को बताया ‘पूजनीय’—बढ़ा विवाद
कार्यक्रम में बाबा ने सेक्स एनर्जी पर बात करते हुए दावा किया कि युवाओं को सेक्स की “समझ और प्रशिक्षण” जरूरी है। उन्होंने कहा कि सेक्स की उम्र आते ही इसे करने में कोई बुराई नहीं है।
बाबा ने पश्चिमी विचारों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि “हमें पश्चिम ने सिखाया कि शरीर दो हिस्सों में बंटा है, जबकि हमारी परंपरा ऐसा नहीं कहती।”
उनके इन बयानों को लेकर जनता और सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है। कार्यक्रम में कई नेता, मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे, जिससे विवाद और बढ़ गया।
मामला क्यों बना विवाद का विषय?
- शादी से पहले सेक्स पर आपत्तिजनक तुलना
- सेक्स को ‘पूजनीय’ बताने पर विरोध
- टीनेजर्स और सेक्स एज पर कमेंट
- धार्मिक मंच पर ऐसी टिप्पणी को अनुचित बताया गया
