Share this
NV News कोरबा Auto Sangh set an example of honesty : आटो में सफर करने के दौरान अक्सर कई लोग हड़बड़ी में गड़बड़ी कर जाते हैं और अपना बैग भूल जाते हैं। ऐसा ही मामला फिर से सामने आया था जहां एक महिला ने आटो से उतरने के दौरान सोने और चांदी के जेवरात से भरा हुआ बैग आटो में ही भूल गई थी। जब उसे पता चला कि उसका बैग छूट गया है तो उसके होश उड़ गए थे। लेकिन आटो चालक व आटो संघ ने ईमानदारी की मिसाल फिर से पेश की है और जेवरातों से भरा हुआ बैग सुरक्षित वापस सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार गायत्री बरेठ सोहागपुर की रहने वाली है जो पिछले दिनों आटो में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर बुधवारी आई हुई थी, इस दौरान वह अपना एक बैग आटो में ही भूल गई थी।
Auto Sangh set an example of honesty जब वह घर पहुंची तो उसे पता चला कि वह अपना बैग साथ लाई ही नहीं है तब उसके होश उड़ गए क्योंकि बैग में सोने चांदी के जेवरात भरे हुए थे। महिला पिछले दो दिनों से अपने बैग की तलाश कर रही थी जहां आटो चालक को वह बैग आटो में ही मिला था उसने ईमानदारी के मिसाल पेश की थी और उसने जेवर से भरा हुआ बैग ऑटो संघ के सुपुर्द कर दिया था। आटो संघ सचिव यशवंत कौशिक ने गायत्री से संपर्क किया और सोमवार की सुबह उसे अपने कार्यालय में बुलाकर सोने चांदी से भरा हुआ बैग सुरक्षित गायत्री को सौप दिया है। सोने चांदी से भरा हुआ बैग सुरक्षित वापस पाकर परिवार की खुशी झलक उठी।