Share this
N.V. न्यूज़ जांजगीर : जिले के थाना व चौकी में लावारिस हालत में पड़े वाहनों एवं आबकारी एक्ट के प्रकरणों में राजसात वाहनों की जिला बनने के बाद पहली बार नीलामी की गई। धारा 28 पुलिस एक्ट के तहत जब्त 654 वाहनों एवं आबकारी एक्ट के प्रकरणों में राजसात 61 वाहनों की नीलामी शनिवार को पुलिस लाइन जांजगीर में की गई
नीलामी स्थल में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल था। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 383 लोगों ने आवेदन दिया था। नीलामी में शासन को 64 लाख 10 हजार रूपए राजस्व की प्राप्ति होगी।
जिले के थाना क्षेत्रों में अलग-अलग अपराधों में जब्त ऐसे वाहन जिनके मालिकों ने वाहन वापसी के लिए लंबे समय से क्लेम नहीं किया उनकी नीलामी के संबंध में आम सूचना जारी कर पुलिस विभाग ने नियम कायदों से लोगों को अवगत करा दिया था। दावा आपत्ति के बाद वाहनों की नीलामी के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। साथ ही जिले के थानो में आबकारी एक्ट के तहत राजसात की कार्रवाई के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेशित प्रकरणों के वाहनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए एसडीएम को प्रतिवेदन भेजा गया था।
इससे पहले इन लावारिस वाहनों के आरसी नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर मालिकों की जानकारी जुटाई गई। सभी को नोटिस तामिल कराया गया। जिनके पास वैध दस्तावेज हैं उन्हें गाड़िया लौटाई भी गई। डीएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि वैध दस्तावेज लेकर क्लेम करने वाले 6 वाहन मालिकों को गाड़ियां एसडीएम के माध्यम से सुपुर्द कर दी गई है।
ऐसे वाहन जिनकी नीलामी पुलिस विभाग ने की उनकी न्यूनतम मूल्य के निर्धारण के लिए पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, आरटीओ विभाग की सम्मिलित टीम बनाई गई थी। जिसने सभी गाड़ियों के न्यूनतम मूल्य का निर्धारण किया था। जिसके आधार पर नीलामी के दौरान बोली की शुरुआत की गई। इसमें कई गाड़ियां ऐसी थी जिन्हें जब्त किए 15 से 20 साल से ज्यादा हो चुके थे। शनिवार 27 अगस्त को पुलिस लाइन जांजगीर में सुबह एसडीएम जांजगीर कमलेश नंदनी साहू की उपस्थिति में नीलामी शुरू की गई। धारा 28 पुलिस एक्ट के तहत जब्त 654 बाइक की नीलामी में 47 लाख 43 हजार 500 रूपए और 198 नग साइकिल की नीलामी में 86 हजार एवं अन्य दो बड़े वाहन से 57 हजार रूपए तथा आबकारी एक्ट के प्रकरणों में राजसात 61 वाहनों को नीलामी करने से 15 लाख 23 हजार 700 रूपए सहित 64 लाख 10 हजार 200 रूपए की बोली लगी। इस तरह अगर बोली लगाने वाले राशि जमा कर वाहन ले जाएंगे तो शासन को 64 लाख 10 हजार 200 रूपए की राजस्व की प्राप्ति होगी।
इस तरह थाना, चौकी परिसर में लंबे समय से रखे होने के कारण गाड़ियां खराब हो रही थी नीलामी होने से अब जगह भी खाली हो जाएगी। नीलामी प्रक्रिया में डीएसपी यातायात संदीप मित्तल, तहसीलदार जांजगीर पवन कोसमा, जिला परिवहन अधिकारी आनंद शर्मा, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
10 – 10 के लाट में में बेची गई गाड़ियां
पुलिस विभाग द्वारा नीलामी के दौरान 28 पुलिस एक्ट के तहत जब्त वाहनों को 10 – 10 के लाट में नीलाम की गई। वहीं आबकारी एक्ट के तहत जब्त की गई वाहनों को एक – एक कर नीलाम की गई। गाड़ियों को लाट में यदि नहीं बिक्री नहीं की जाती तो पुलिसकर्मी इसी काम में महीनों फंसे रह जाते। 28 पुलिस एक्ट के तहत जब्त 654 वाहनों एवं आबकारी एक्ट के प्रकरणों में राजसात 61 वाहनों की नीलामी की गई।
65 हजार में बिकी पल्सर बाइक
नीलामी के दौरान कबाड़ हो चुके बाइक को दस दस के लाट में एक साथ बिक्री की गई। वहीं आबकारी एक्ट के तहत जब्त की गई वाहनों को एक – एक कर नीलाम की गई। इसमें एक पल्सर बाइक की कीमत नीलामी प्रक्रिया में शामिल टीम द्वारा 18 हजार रूपए निर्धारित की गई थी वह 65 हजार रूपए में बिकी। इसी तरह स्पेलेंडर 51 हजार और डीलक्स 48 हजार रूपए तक में बिकी।
तो अमानत राशि हो जाएगी राजसात
नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले खरीदारों से अमानत के तौर पर 10 हजार रूपए की राशि जमा कराई गई थी। इसके लिए पहले ही उनसे आवेदन लिया गया था। नीलामी प्रक्रिया में किसी ने हिस्सा लेते हुए बोली लगाई और उसने यदि राशि जमा नहीं की तो अमानत के तौर पर जमा राशि वापस नहीं लौटाई जाएगी। वहीं उसने जिस लाट की वाहनों के लिए बोली लगाई थी
जिले के थाना क्षेत्रों में अलग – अलग अपराधों में जब्त ऐसे वाहन जिनके मालिकों ने वाहन वापसी के लिए लंबे समय से क्लेम नहीं किया था उनकी नीलामी शनिवार को कराई गई। नीलामी से शासन को 64 लाख 10 हजार रूपए राजस्व की प्राप्ति होगी।