मतदाता पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ पर हमला: शराबी युवक ने शिक्षक की की पिटाई, सिर पर आई गंभीर चोट
Share this
दुर्ग। दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक बड़ी लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात बीएलओ के साथ एक शराबी युवक ने मारपीट कर दी, जिससे बीएलओ गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र के शिक्षकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-65 में बीएलओ के रूप में ड्यूटी कर रहे शिक्षक रूपेश कुमार जोशी भाग संख्या 117 में जांच एवं आवेदन संग्रह का काम कर रहे थे। इसी दौरान मंगलवार शाम इलाके में रहने वाला आरोपी जावेद, जो शराब के नशे में धुत था, वहां पहुंचा।
युवक ने बिना किसी कारण बीएलओ से बहस शुरू कर दी और विवाद बढ़ते ही उन पर हमला कर दिया। मारपीट में बीएलओ रूपेश जोशी के सिर पर गंभीर चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और खुर्सीपार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी जावेद के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा सहित संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
इस घटना के बाद बीएलओ ड्यूटी कर रहे शिक्षक वर्ग में आक्रोश है। शिक्षक संगठन के सदस्यों ने डीईओ को घटना की जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की और इसे गंभीर लापरवाही बताया। संगठनों ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
