ATM Loot Attempt: पिकअप से उखाड़ा गया PNB ATM, पुलिस के पहुंचते ही लुटेरे फरार
Share this
ATM Loot Attempt, जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एटीएम लूट की एक बड़ी कोशिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। कुनकुरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम को लुटेरों ने पिकअप वाहन की मदद से उखाड़ने की कोशिश की।
ATM Loot Attempt, प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की है। कुछ अज्ञात लुटेरे पिकअप वाहन से मौके पर पहुंचे और सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद एटीएम मशीन में रस्सी बांधकर पिकअप वाहन से खींचते हुए उसे उखाड़ लिया।
Chhattisgarh ATM Robbery: पुलिस के पहुंचते ही मच गई अफरा-तफरी
एटीएम लूट की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी एटीएम मशीन को वहीं छोड़कर पिकअप वाहन से भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़ जंगल की ओर फरार हो गए।
Chhattisgarh ATM Robbery: पिकअप वाहन जब्त, लुटेरों की तलाश जारी
पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन (क्रमांक JH 07E 9167) को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी तपकरा की ओर भागे हैं। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Chhattisgarh ATM Robbery: जल्द गिरफ्तारी का दावा
मामले की गंभीरता को देखते हुए जशपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
