70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने दिलाई परिक्षा, जानिए पुरी खबर

Share this

NV News :-   रायपुर, कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में आज जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा का आयोजन किया गया। इस महापरीक्षा में पढना लिखना अभियान के अतर्गत जिले के चारो विकासखंडों एवं नगरीय क्षेत्र के ऐसे प्रौढ शिक्षार्थियों जिन्होंने आखरझांपी का 120 घंटे का अध्ययन पूर्ण कर लिया था, ऐसे शिक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मलित हुए।

उल्लेखनीय है कि महापरीक्षा अभियान के अंतर्गत 70 वर्षीय रेवचन बोरकर ने प्राथमिक शाला गोगांव ने अपूर्व उत्साह के साथ उम्र को धता दिखाते हुए परीक्षा दी। वहीं अमलीडीह वार्ड में बुधारू राम के साथ उनकी छह बहुओं श्रीमती स्वाती, श्रीमती हिना, श्रीमती तारिणी, श्रीमती राधिका, श्रीमती पार्वती और श्रीमती दुर्गेश्वरी परीक्ष में शामिल होकर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

परीक्षा अभियान में शिक्षार्थियों का हौसला बढाने के लिए एस.सी.ई.आर.टी के सहायक संचालक डॉ. योगेश शिवहरे तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के सहायक संचालक प्रशांत पाण्डेय ने शासकीय प्राथमिक शाला गोगांव का औचक निरीक्षण किया तथा शिक्षार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

Share this