Chhattisgarh Assistant Teachers का आक्रोश उमड़ा, फेडरेशन ने दिया राज्यव्यापी आंदोलन का संकेत

Share this

NV News mungeli: Chhattisgarh Assistant Teachers)शिक्षक हितों की लगातार अनदेखी से नाराज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन(Integrated Teachers Federation) ने  मुंगेली में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात फेडरेशन की ओर से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की गई।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री अभिजीत तिवारी ने कहा कि शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन उनके अधिकारों और समस्याओं को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सहायक शिक्षकों की जायज मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक असंतोष बढ़ता रहेगा।

प्रांतीय संयुक्त सचिव मनोज कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार ने सहायक शिक्षकों के हित में ‘मोदी की गारंटी’ के तहत कई घोषणाएं की थीं, लेकिन उनका लाभ अब तक शिक्षकों को नहीं मिल पाया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा के घोषणा पत्र और मोदी की गारंटी में किए गए वादों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बंजारे एवं माया सिंह राजपूत ने भी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं। उन्होंने कहा कि यदि सहायक शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गई तो फेडरेशन राज्यस्तरीय आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

धरना स्थल पर तीनों ब्लॉकों के अध्यक्षों सहित निलेश दुबे, राधिका देवांगन, अखिलेश शर्मा, ओमप्रकाश ध्रुव सहित अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में रेणु बोमले, मंजू पांडेय, ज्योत्सना टोन्डे, कन्याकुमारी पटेल, दुर्गा उरेती, पुष्पा कुलमित्र, सुनीता टांडिया, रघुनाथ राठौर, गोविंद पटेल, जनक राम, संतोष बघेल, ओमप्रकाश साहू, छत्रपाल ध्रुव, रामराज ध्रुव, कमलेश पटेल, बलवान बैगा, श्रीराम बैगा, राजेश अहिरवार, रामनिवास ध्रुव, मालिक राम उरांव, चैन सिंह पोर्ते, आशुतोष मिश्रा, नरेंद्र गेंदले, रमेश पटेल, राजेंद्र घृतलहरे, टीकाराम साहू, आशीष जायसवाल, गीता किरण सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

फेडरेशन ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।

Share this

You may have missed