Share this
NV News:- मुंगेली, एक ओर प्रदेश सरकार गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्यों की बात कर रही है, वहीं मुंगेली जिले में लोक निर्माण विभाग (PWD) पर आरोप सामने आए हैं। जिले में 15 जून से लगातार हो रही बारिश के बावजूद खम्हरिया से तराईगांव तक ₹2.5 करोड़ की लागत से हो रहे डामरीकरण कार्य में जमकर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
इंजीनियरिंग मानकों के अनुसार बारिश के दौरान डामरीकरण करना तकनीकी रूप से वर्जित है, क्योंकि यह कार्य सतह की सूखने की स्थिति और तापमान पर निर्भर करता है। ऐसे में यह कार्य न केवल नियमों की अनदेखी है बल्कि जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी भी मानी जा रही है।
स्थानीय सूत्रों की मानें तो ठेकेदार को “खुली छूट” मिली हुई है और विभागीय अधिकारी आंख मूंदकर सबकुछ नजरअंदाज कर रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी इस मामले को और संदेहास्पद बना रही है।