Share this
एशिया कप 2022 अब से कुछ ही देर में क्रिकेट जगत का सबसे ट्रेंस फुल मैच खेला जाएगा, जो भारत और पाकिस्तान के बीच में होगा. भारत 1 सितंबर को हुए मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इस मैच पर दुनिया भर की निगाहें टिकी होंगी जो भी टीम जीतेगा वह सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई होगा.
एशिया कप 2022 के सुपर-4 में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। लीग स्टेज में खेले गए मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम को चोटिल रविंद्र जडेजा की कमी खलेगी, जिन्होंने उस मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में सबकी निगाहें रोहित शर्मा और केएल राहुल पर होगी। दोनों अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। वहीं विराट कोहली ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। टीम इंडिया के मुख्य राहुल द्रविड़ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज आवेश खान को अस्वस्थ बताया। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली/मोहम्मद हसनैन।