Share this
NV News गरियाबंद:- मैनपुर थाना में पदस्थ एएसआई शंकर लाल सिदार ने आत्महत्या कर लिया। यह खबर आते ही गरियाबंद जिले की पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सिदार का शव मैनपुर थाने के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला, सिदार गाताडिही सरसीवा बलौदा बाजार के रहने वाले थे। कुछ महीने पहले ही उनकी मानपुर थाना में पोस्टिंग हुआ था।
शंकर लाल सिदार (58) की लाश मैनपुर थाना के अंदर फांसी के फंदे पर लटकते हुए पाया गया, मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 से 2 बजे के बीच घटना, उस समय नाइट ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी गश्त पर निकले हुए थे और थाना में एसआई सिदार अकेले थे इसी दौरान उसने फांसी लगाई।
एएसआई शंकर लाल सिदार की आत्महत्या ने गरियाबंद पुलिस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। ऐसा क्या कारण है जिसकी वजह से एएसआई को आत्महत्या करना पड़ा? प्रशासनिक दबाव था या परिवारिक मामला? इसकी जानकारी किसी को नहीं है! पुलिस इसकी जांच कर रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गरियाबंद एएसपी ने बताया की घटना अत्यंत दुखद है, हम सबको चौंकाने वाला है। करीब 8 महीने पहले शंकर लाल की पोस्टिंग मैनपुर थाना में हुआ था, सब कुछ ठीक चल रहा था। अचानक हुई घटना ने सबको चौंका दिया है। घटनास्थल के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और ना ही कोई संदिग्ध वस्तु मिला है। मामले की जांच किया जा रहा है।