खाकी का रौब: हेड कांस्टेबल ने अधिवक्ता व उसके बेटे को सार्वजनिक रूप से पीटा

xr:d:DAFr4rlUwXI:449,j:7708314557752310968,t:23092307

Share this

सरगुजा। उत्तर सरगुजा के अंबिकापुर में खाकी की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल) ने मामूली विवाद को लेकर कार सवार अधिवक्ता और उनके बेटे को कार से उतरवाकर सार्वजनिक रूप से पीट दिया। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आई अधिवक्ता की पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई।

फुंदुरडिहारी निवासी अधिवक्ता राजेश तिवारी के बेटे राहुल तिवारी अपनी कार को घर के पोर्च में खड़ा करने निकले थे। गाड़ी मोड़ने के लिए वे पटेलपारा तिराहे तक गए और वापस घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान गांधीनगर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल संतोष कश्यप अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा।

गाड़ी मोड़ते समय इंडिकेटर न देने की बात कहकर संतोष कश्यप ने विवाद खड़ा कर दिया। वर्दी का रौब दिखाते हुए प्रधान आरक्षक ने पहले राहुल को कार से उतारा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पहुंचे अधिवक्ता राजेश तिवारी के साथ भी मारपीट की गई। बीच में आई अधिवक्ता की पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आया। पीड़ितों की रिपोर्ट पर प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप और उसके साथी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं SSP अंबिकापुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Share this