अमित जोगी का सरकार पर तीखा हमला: हिडमा को बताया ‘राज्य का दुश्मन’, अडानी को लाभ पहुंचाने का आरोप
Share this
दुर्ग। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 24 नवंबर को दुर्ग दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार और हालिया राजनीतिक बयानों पर जोरदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नक्सलवाद, माओवादी कमांडर माडवी हिडमा और सरकारी नीतियों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए।
अमित जोगी ने माओवादी कमांडर माडवी हिडमा को “राज्य का दुश्मन” बताते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तियों का नाम लेना तक अनुचित है। उन्होंने कहा—
“जो लोग संविधान में विश्वास नहीं रखते और लोकतांत्रिक सिद्धांतों को खारिज करते हैं, वे किसी सम्मान के पात्र नहीं हैं। हिडमा का नाम लेकर उसे हीरो या शहीद जैसा बताने की कोशिश खतरनाक मानसिकता है।”
जोगी ने आगे कहा कि भारत का लोकतंत्र डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित है, और हिंसा या संविधान-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कोई औचित्य नहीं है।
BJP सरकार पर गंभीर आरोप:-
प्रदेश की BJP सरकार पर निशाना साधते हुए जोगी ने आरोप लगाया कि सरकार का मुख्य एजेंडा अडानी समूह को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने दावा किया कि राज्य की खनिज संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपने की तीन-चरणीय योजना बनाई गई है, जिनमें से दो चरण पहले ही पूरे हो चुके हैं।
जोगी के अनुसार:-
- उत्तरी छत्तीसगढ़ की कोयला खदानें अडानी समूह को सौंपने की तैयारी
- सीमेंट, स्टील और बिजली से जुड़ी संपत्तियाँ भी निजीकरण की ओर
- दक्षिण छत्तीसगढ़ के लौह अयस्क भंडार को भी हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जारी
- उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी नीतियाँ राज्य की अर्थव्यवस्था, प्राकृतिक संसाधनों और भविष्य की पीढ़ियों पर गंभीर प्रभाव डाल सकती हैं।
नक्सलवाद पर कड़ा रुख:-
नक्सलवाद पर बोलते हुए जोगी ने कहा कि माओवादी अब लगातार कमजोर हो रहे हैं और हार की कगार पर हैं। उन्होंने कहा—
“जब नक्सली पहले ही पिछड़ रहे हैं, तब आत्मसमर्पण पर चर्चा अप्रासंगिक है। इस लड़ाई का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने जोर दिया कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को उसके तार्किक अंत तक पहुँचाना आवश्यक है।
