Share this
NV News:- खाद्य तेलों की कीमतें लगातार ऊंची बनी हुई है. पिछले 15 दिनों में कीमत में थोड़ी कमी तो दर्ज़ की गई है लेकिन पिछले साल इसी सीजन के मुक़ाबले अभी भी कहीं ज़्यादा है. खाद्य तेलों की महंगाई से चिंतित मोदी सरकार ने राज्य सरकारों को जमाखोरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जमाखोरी का खुलासा तब हुआ जब केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई टीमों ने जांच पड़ताल की. जांच में पाया गया कि खाद्य तेलों के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे सामानों और खाद्य तेलों का तय सीमा से बहुत ज़्यादा भंडारण किया गया.
तय सीमा से ज्यादा सरसों के भंडारण का पता लगा
केंद्रीय टीमों को मध्यप्रदेश के अलग अलग ज़िलों में तय सीमा से ज़्यादा सरसों के भंडारण का पता चला है. केंद्रीय टीमों ने मध्यप्रदेश के देवास, शाजापुर और गुना ज़िलों में सरसों के अवैध भंडारण का खुलासा किया है. इन ज़िलों में केंद्रीय टीमों की ओर से सघन जांच पड़ताल की गई जिससे अवैध भंडारण का पता चला. अभी जांच पड़ताल चल रही है.