Ambikapur News: बृहस्पत सिंह का कांग्रेस पर बड़ा बयान — बोले, “कांग्रेस BJP से नहीं, अपने ही नेताओं से हारती है”; टीएस सिंहदेव पर भी साधा निशाना

Share this

अंबिकापुर। अपने तीखे बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस से निष्कासित आदिवासी नेता और पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस कभी भाजपा से नहीं हारती, बल्कि निपटो-निपटाओ की राजनीति के कारण हार का सामना करती है।”

बृहस्पत सिंह ने पार्टी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “कांग्रेस का हर शीर्ष नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है, जबकि कुर्सी एक ही है।”

टीएस सिंहदेव पर फिर तंज

बृहस्पत सिंह ने कहा कि टीएस सिंहदेव अच्छे नेता हैं, लेकिन “उनकी सोच सरगुजा संभाग से ऊपर नहीं उठ पाई।”

इस पर टीएस सिंहदेव ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा — “कम से कम उन्होंने मुझे बहुत अच्छा नेता तो कहा। उन्होंने जो कहा होगा, अपने अनुभव के आधार पर कहा होगा।”

कांग्रेस में वापसी को लेकर बोले टीएस बाबा

टीएस सिंहदेव ने कहा कि “बृहस्पत सिंह ने पहले मुझ पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। विधानसभा में माफी की बात हुई, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि माफी नहीं मांगी। यह अलग बात है, लेकिन अगर सचिन बाबा के परिवारजन उन्हें कांग्रेस में स्वीकार करने को तैयार हों, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी।”

बृहस्पत सिंह के गंभीर आरोपों से मचा था बवाल

गौरतलब है कि पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद सिंहदेव ने सार्वजनिक मंच से तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इसी के बाद कांग्रेस ने बृहस्पत सिंह का टिकट काटते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

Share this

You may have missed