CG NEWS-शराब पीने वाले हो जाएं सावधान,सील बंद देसी शराब में मिला मरा हुआ मेढक…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-कोरबा – हरदी बाजार कॉलेज चौक स्थित देसी शराब दुकान में शराब लेने गए 2 दोस्तों को सीसी के अंदर मरा हुआ मेंढक मिला. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बाद हंगामा मच गया। बता दें कि, एक बार फिर से हरदी बाजार कॉलेज चौक स्थित देसी शराब दुकान में मनगांव निवासी दो दोस्त शराब पीने पहुंचे हुए थे. दोनों देसी मदिरा दुकान से लेकर घर आए और जैसे ही शराब गिलास में डाली तो सीसी के अंदर मरा हुआ मेंढक तैरता दिखा. जिसके बाद उसकी फोटो खींचकर वायरल कर दिया.

इससे पहले आबकारी अधिकारी जीएस पैकरा ने बताया था कि, ऐसे मामलों में डिस्टलरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्राचार किया गया है.

आपको बता दें कोरबा में पिछले साल भी इसी तरह का मामला सामने आया था।

Share this