Share this
Jaipur: कांग्रेस की 12 दिसंबर को होने वाली ‘महंगाई हटाओ रैली’ (mahangai hatao rally) को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने कमर कस रखी है. (mahangai hatao rally) को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने कमर कस रखी है. रैली में भीड़ जुटाने और अन्य व्यवस्थाओं के माकूल इंतजाम के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लगातार बैठकें जारी है. गुरुवार को शहर कांग्रेस की बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने महंगाई के खिलाफ रैली कर कांग्रेस अपने सशक्त विपक्षी धर्म का पालन कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जयपुर शहर कांग्रेस की बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken), प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), एआईसीसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से पहले शहर अध्यक्ष खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि भाजपा नेताओं का मन काला है, उनकी आंख का पानी मर गया है. आम जनता महंगाई से त्रस्त हैं लेकिन वो महंगाई कम करने का नाम नहीं ले रहे हैं. राहुल गांधी और भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में आलाकमान ने केंद्र सरकार (Central Government) पर दबाव बनाने के लिए रैली करने जा रहा है. रैली के मेजबानी हमें दी है, ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम इसे सफल बनाएं.
रैली में जयपुर शहर से चालीस हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है, उसे सब पूरा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के नेतृत्व में घेरने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस आंदोलन कर रही है. कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान को महंगाई हटाई रैली दी है, हमारा सीना गर्व से उंचा हो गया है। हम इस राष्ट्रीय रैली को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं.
प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा देश में महंगाई से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है, पेट्रोल डीजल रसोई गैस से लेकर सब्जियां तक महंगी होने से आम आदमी त्रस्त हैं. बाद में मीडिया से बातचीत में माकन ने कहा कि सुचारू रैली के लिए 11 कमेटी बनाई गई है, सबकी बैठक ली है. इस बात की व्यवस्था की गई है कि रैली में आए सभी लोगों के दोनो वैक्सीनेशन लगे हुए होने चाहिए. आटीपीसीर की 72 घंटे की रिपोर्ट साथ लेकर आएं. रैली स्थल के 18 गेट पर कांग्रेस मेडिकल सेल पर वॉलियंटर्स खड़े होंगे, जो आने वालों का तापमान मापेंगे, जिनका तापमान ज्यादा होगा, उन्हें नहीं आने दिया जाएगा.
मास्क पहनने के लिए अनिवार्य किया जाएगा, रैली स्थल पर दो लाख मास्क की व्यवस्था की जाएगी, मास्क के बगैर नजर आने को मास्क दिया जाएगा. माकन ने कहा कि लोकतंत्र के रूप में विपक्षी पार्टी का धर्म है, उसे पूरा कर रहे हैं महंगाई कम करने घटाने के लिए दबाव बनाने के लिए रैली कर रहे हैं. हमारे देश की जनता ने हमें सजग और सशक्त विपक्ष दिया है. इस वक्त लोगों को महंगाई से बड़ी कोई परेशानी नहीं है, ऐसे में सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने का प्रयास नहीं करेंगे तो लोकतंत्र में विपक्ष के धर्म की पालना नहीं कर पाएंगे.