AI revolution in Chhattisgarh: 150 युवाओं को मिलेगा ट्रिपलआईटी रायपुर में विशेष प्रशिक्षण

Share this
NV News Raipur : छत्तीसगढ़ के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है।
AI revolution in Chhattisgarh
राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय तोमर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) रायपुर के कुलपति डॉ. ओमप्रकाश व्यास के बीच हुई बैठक में एक विशेष अल्पावधि प्रशिक्षण योजना को अंतिम रूप दिया गया है।
150 youth Chhattisgarh
इस योजना के तहत राज्य के 150 चयनित युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में दो महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
TripleIT Raipur special training
यह प्रशिक्षण जून और दिसंबर के उन महीनों में आयोजित होगा जब ट्रिपलआईटी का कैंपस, हॉस्टल और लैब खाली रहते हैं।
Artificial Intelligence
युवा आयोग अध्यक्ष तोमर ने बताया कि प्रदेश के कई प्रतिभाशाली युवा संसाधनों के अभाव में IIIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों तक नहीं पहुंच पाते। यह पहल ऐसे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगी, जिससे वे उच्च तकनीकी वातावरण में रहकर आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
रहने-खाने की संपूर्ण व्यवस्था
प्रशिक्षण के दौरान चयनित युवाओं को कैंपस में ही आवास और भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सभी सत्र IIIT रायपुर के विशेषज्ञों और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा संचालित होंगे।
तोमर का विज़न – आत्मविश्वास और दृष्टिकोण में बदलाव तोमर ने कहा, “यह सिर्फ एक तकनीकी प्रशिक्षण नहीं, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास और सोच में बदलाव लाने की पहल है। जब कैंपस खाली रहता है, तब उसके संसाधनों का रचनात्मक उपयोग करते हुए योग्य युवाओं को मौका देना समाज के लिए एक सकारात्मक कदम होगा।