पिता की हत्या कर बेटे ने पत्थर से बांधकर नदी में फेंका शव

Share this

N.V news बेमेतरा :–  7अगस्त को किसान गिरधारी सोनकर का शव सुरही नदी के किनारे मिला था जिसकी शिकायत थाना साजा में किया गया था। 5 अगस्त को गिरधारी सोनकर घर से खेत जाने के लिए निकला था जिसके बाद से वह वापस नहीं आया।

7 अगस्त को खोजबीन किया तब गांव के पास सुरही नदी में लाश तैर रहा था। जांच के बाद पता चला कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसी का बेटा दौवा राम सोनकर है।

5 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे मृतक गिरधारी सोनकर खेत में काम करने के लिए गया हुआ था, जिसके लिए दोपहर का खाना लेकर आरोपी बेटे दौवा राम सोनकर खेत गया तब पिता ने बेटे को कहा कि वह व्यापारी से पैसा लेने के लिए जा रहा है, जिसके बाद आरोपी बेटा वापस घर आ गया, अगले दिन दोपहर को खाना लेकर आरोपी खेत पहुंचा तब उनके पिता वहां नहीं थे यह सोच कर कि वह कहीं और गए होंगे खाना वही पेड़ पर लटका कर वापस आ गए, जब शाम तक वापस घर नहीं आए तो 7 अगस्त को आसपास के लोगों से पूछताछ किया जब पूछताछ के बाद भी पता नहीं चला तब गांव वालों के साथ खेत की ओर ढूंढने गए जहां सुरही नदी में शव तैर रहा था।

बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि मृतक गिरधारी सोनकर के पास 10 एकड़ जमीन है, इसके बावजूद बेटे को खर्चा करने के लिए पैसा नहीं देता था। जिसके कारण अक्सर दोनों के बीच वाद विवाद होता था। इसी के चलते आरोपी ने अपने पिता की कुदारी से हत्या कर शव को नदीने फेंक दिया और बॉडी को वायर से लपेटकर पत्थर बांधकर नदी में फेंक दिया। घटना के समय मृतक खेत में बने झोपड़ी में आराम कर रहा था।

7 अगस्त को थाना साजा में घटना की जानकारी दिया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बॉडी के सर में गंभीर चोट के निशान थे, पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर संदेह मृतक के बेटे पर हुआ। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गोल मटोल जवाब दे रहा था, लेकिन जब कड़ाई से साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या के जुर्म को स्वीकार किया।

 

Share this

You may have missed