2 साल बाद अब संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलेगी चादर- कंबल और तकिए की सुविधा

Share this

NV News:-   रायपुर, रायपुर रेलवे मंडल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बोर्ड के आदेश के बाद रेलवे प्रशासन दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में तकरीबन दो साल बाद यात्रियों को चादर-कंबल और तकिया देने का निर्णय लिया है। रायपुर रेलवे मंडल एक साथ सभी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू नहीं कर रहा है। क्योंकि पिछले दो साल से मशीन बंद है। मशीन चालू कर दी गई है। एक-एक करके सभी ट्रेनों में यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

गौरतलब है कि रायपुर रेलवे मंडल से एक दिन में लगभग दर्जनभर ट्रेनें बनकर चलती हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान यानी मार्च 2020 में यात्रियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए रेलवे ने चादर, कंबल और तकिया पर रोक लगा दी थी। वहीं, संक्रमण को रोकने के लिए ट्रेन के एसी कोच से पर्दे भी हटा दिए थे। अब तकरीबन दो साल बाद यात्रियों को चादर-कंबल और तकिया देने का निर्णय लिया है।

उसके बाद दुर्ग वाशिंग लाइन में चादर और कंबल धुलने के लिए मशीनें लगाई गई थी, जो बंद हो गई थी। मशीन में काम करने वाले कर्मचारी चले गए थे। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को राहत देने के लिए 10 मार्च को कंबल, चादर और तकिया देने का निर्देश दिया। उसके बाद ठेका कंपनी मशीन की शुरुआत कर कर्मचारियों को रखना शुरू कर दिया है।

Share this