शादी के 10 दिन बाद दुल्हन गहने और रुपए लेकर फरार, FIR दर्ज़- नववर्ष न्यूज़

Share this

N.V.News जयपुर: जयपुर में एक लुटेरी दुल्हन शादी के 10 दिन बाद ही भाग गई. रात के अंधेरे में वह अलमारी के लॉकर में रखे हजारों रुपये के गहने और नकदी समेट कर भाग गया। एजेंट के माध्यम से 1.50 लाख रुपये में समझौता होने के बाद शादी हुई. पीड़ित प्रेमी ने खोह नागोरियान थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच थानाध्यक्ष सुरेश चंद कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी 41 वर्षीय प्रेमी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. परिचित जोनी और उसकी पत्नी संध्या ने उससे शादी कराने की बात कही। एजेंट जोनी ने उसे शादी के लिए मेघा (28) नाम की लड़की दिखाई। पसंद आने पर एजेंट जोनी और उसकी पत्नी करीब 70 लाख रुपये और मेघा की मां अनिता 70 लाख रुपये में शादी के लिए राजी हो गए।

पैसे देने के बाद 27 मार्च को दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली। पीड़ित का कहना है कि वह प्रेमिका के साथ घर आया था। करीब 10-12 दिन तक वह उसकी पत्नी बन गयी और ससुराल में सुख से रहने लगी. रात के अंधेरे में मौका पाकर वह अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 1.20 लाख रुपये लेकर भाग गया। जब दुल्हन घर पर नहीं मिली और अलमारी में रखे गहने और नकदी गायब थी, तब पता चला कि वह घर छोड़ चुकी है। खोजबीन करते हुए दुल्हन पक्ष के लोगों के पास पहुंच कर विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा. परेशान होकर पीड़ित प्रेमी ने खोह नागोरियान थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Share this

You may have missed