“अवैध प्लॉटिंग पर चला प्रशासन का चाबुक, जोन कमिश्नरों को दिए सख्त निर्देश”…NV News

Share this
रायपुर। राजधानी में तेजी से फैल रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण गतिविधियों पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को रायपुर के कलेक्टर गौरव सिंह ने रेडक्रॉस भवन में नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि अवैध निर्माण, अतिक्रमण और जलभराव जैसी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित राजस्व अधिकारी और जोन कमिश्नर जिम्मेदार माने जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
• सख्त निर्देश
बैठक में कलेक्टर ऊंची आवाज में कहा कि नगर निगम क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध प्लॉटिंग या बिना अनुमति निर्माण को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए हर जोन में नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाएगी और संबंधित जोन कमिश्नर सीधे तौर पर जवाबदेह होंगे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां-जहां जलभराव की समस्या सामने आ रही है, उसे शीघ्र समाधान की श्रेणी में लिया जाए। यह देखा गया है कि कई जगह नालों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश के दौरान जलभराव से लोगों को भारी परेशानी होती है। ऐसे में नगर निगम को पूर्व तैयारी के साथ काम करने की सख्त हिदायत दी गई।
• संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश:
मीटिंग में यह भी तय हुआ कि अब अतिक्रमण, ट्रैफिक प्रबंधन और बुनियादी सुविधाओं की सीधी जिम्मेदारी जोन कमिश्नरों के पास होगी। यदि इन मामलों में किसी इलाके से शिकायत आती है, तो उसका जवाब देने वाला अधिकारी वही होगा। इस उद्देश्य से सभी जोनों में विशेष टीम गठित कर अतिक्रमण हटाने और अवैध प्लॉटिंग रोकने की दिशा में संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें,मीटिंग होने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। कई जोन कमिश्नरों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों को सतर्क रहने और बिना अनुमति चल रहे कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
कलेक्टर की इस सख्ती के बाद यह साफ हो गया है कि रायपुर में अब अवैध निर्माण कार्यों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। और जिन अधिकारियों की कार्यशैली में लापरवाही पाई गई, उनके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। वही प्रशासन की कोशिश है कि शहर को व्यवस्थित, स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जाए, जहां नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकें।