Share this
NV News:– संपूर्ण जांच के दौरान वीडियोग्राफी कराने तथा संदिग्ध सामग्रियों की जब्ती बनाकर एफआईआर कर कोर्ट में मामला प्रस्तुत की जानी चाहिए। निगरानी दल द्वारा चेकपोस्ट में की गई प्रतिदिन की कार्यवाही का विवरण प्रपत्र सी के माध्यम से देना होगा. प्रतिदिन कार्यवाही की हुई वीडियोग्राफी से संबंधित फुटेज कैसेट मेमोरी कार्ड व्यय लेखा टीम को उपलब्ध कराना होगा.
किसी भी कार्यवाही की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस अधीक्षक को देनी होगी.आयकर अधिकारियों की भी होगी भूमिकालोकसभा चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति से नगदी दस लाख रुपए या अधिक अथवा इस कीमत की सोने-चांदी आदि जब्त होने पर तत्काल इसकी जब्ती कर आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जाएगी. इनकम टैक्स विभाग के अधिकृत अधिकारी जब्त रुपए, आभूषण की जांच करेंगे. एफआईआर दर्ज के साथ जब्त रुपे, आभूषण के संबंध में दस्तावेजों की जांच के उपरांत ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.सभी वाहनों की होगी जांचप्रशिक्षण में कहा गया कि किसी भी प्रकार से अवैध सामग्रियां चुनावी प्रायोजन के लिए परिवहन कर एक जगह से दूसरी जगह तक न पहुंचाई जा सके, इसके लिए निरन्तर सतर्क रहने की आवश्यकता है. चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जाने चाहिए।