Accident News: हाईवे पर चलती स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Share this

बिलासपुर। मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के रहने वाले पांच लोग शनिवार को निजी कार्य से बिलासपुर आए हुए थे। काम निपटाने के बाद सभी लोग स्कॉर्पियो वाहन से वापस अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर चलते समय वाहन के इंजन हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा।

 

धुआं उठता देख चालक ने स्थिति को भांपते हुए बिना देर किए स्कॉर्पियो को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। वाहन रुकते ही कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग समय रहते वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित दूरी पर पहुंच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

 

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरी तरह वाहन को अपनी चपेट में ले चुकी थी। देखते ही देखते स्कॉर्पियो जलकर पूरी तरह खाक हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

 

हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने की वजह से कुछ समय तक हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, जिसे बाद में सामान्य कर लिया गया।

 

Share this