टीवी का सिग्नल बनाते समय हो गया हादसा, 26 वर्षीय युवक की मौत

Share this

NV News:-   जिले के कोटा में केबल छतरी सेटिंग करने के समय करंट की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। परिजनों ने तुरंत ही युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया था, वहीं डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम घासीपुर निवासी गणेश राम साहू जिसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, गणेश अपने घर में केबल छतरी सेटिंग कर रहा था, इसी बीच वह बिजली की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने के बाद परिजन तत्काल गणेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर लेकर पहुँचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है

Share this