“Accident Case”:मासूम के सर पर गिरा लोहे का पाइप, इलाज के दौरान मौत…NV News

Share this
Bilaspur (CG): जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे ने तीन साल की मासूम की जिंदगी छीन ली। तालापारा स्थित घोड़ादाना स्कूल परिसर में खेल रही बच्ची के सिर पर डीजे का लोहे का पाइप गिर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल मासूम ने सिम्स अस्पताल में एक हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले डीजे संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
खेलते-खेलते हुआ हादसा:
तालापारा निवासी तीन वर्षीय मुस्कान महिलांगे रोजाना घोड़ादाना स्कूल के आंगनबाड़ी में खेलने जाया करती थी। हालांकि उसका नाम आंगनबाड़ी में दर्ज नहीं था, लेकिन परिसर चारों ओर से बाउंड्री से घिरा होने के कारण वह अन्य बच्चों के साथ वहीं खेलती थी।
इसी परिसर में डीजे संचालक रोहित देवांगन ने लापरवाहीपूर्वक अपना डीजे का सामान और लोहे के पाइप रख दिए थे। 14 अगस्त की सुबह करीब 11:15 बजे मुस्कान बच्चों संग खेल रही थी, तभी अचानक भारी पाइप उसके सिर पर आ गिरा। सिर में गहरी चोट आने से बच्ची वहीं बेहोश हो गई।
इलाज के दौरान मौत:
हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सिम्स रेफर कर दिया। वहां बच्ची करीब एक हफ्ते तक इलाज के बाद जिंदगी की जंग हार गई। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि मौत सिर में आई गंभीर चोट के कारण हुई।
लापरवाही पर कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। आसपास के लोगों के बयान और पीएम रिपोर्ट में साफ हो गया कि मौत डीजे संचालक की लापरवाही का नतीजा है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने रोहित देवांगन और उसके सहयोगियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था:
यह हादसा सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि आंगनबाड़ी और स्कूल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। जहां छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं,वहां भारी-भरकम सामान और लोहे के पाइप खुले में रखे जाने से बड़ी त्रासदी हुई। स्थानीय लोग भी इस घटना से आक्रोशित हैं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।