“Accident case”:तेज रफ्तार बाइक डिवाइजर से भिड़ी, युवक अस्पताल में भर्ती…NV News

Share this

कवर्धा (CG)। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जुनवानी मोड़ के पास रविवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया। वही युवक अपनी बाइक से जुनवानी मोड़ की ओर जा रहा था। रफ्तार ज्यादा होने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और बाइक सीधे डिवाइडर से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को ईआरवी (ERV) वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार युवक को सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है,कि हादसे के समय युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे चोटें ज्यादा गंभीर हो गईं। पुलिस का मानना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना की मुख्य वजह है। फिलहाल घायल की पहचान की जा रही है और उसके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

Share this